Profit and loss Formulas |
"Profit and Loss Formulas"
Profit and loss Formulas
हेलो दोस्तों आज हम लोग लाभ(profit) और हानि(loss) के बारे में इस पोस्ट के द्वारा जानने का प्रयास करेंगे। इसमें कुछ टम्स हैं जो प्रयोग की जाती हैं। जैसे - क्रय मूल्य(cost price) , विक्रय मूल्य(selling price) , अंकित मूल्य(mark price) इत्यादि।
cost price and selling price |
cost price and selling price
Cost Price
वह मूल्य जिस पर कोई वस्तु खरीदी जाती है। वह उसका क्रय मूल्य (cost price) कहलाता है। इसे संक्षेप में c.p कहा जाता है।
Selling Price
वह मूल्य जिस पर कोई वस्तु बेची जाती है। वह उसका विक्रय मूल्य(selling price) कहलाता है। इसे संक्षेप में s.p कहा जाता है।
sp cp formula
विक्रय मूल्य(selling price) को हम निम्न तरीके से परिभाषित कर सकते हैं। जैसे-
👉🌻 लाभ पर बेच दो S.P = C.P + P
👉🌻 हानि पर बेच दो S.P = C.P - L
👉🌻 ना तो लाभ और ना ही हानि पर बेच दो S.P = C.P
Note 👉 तीसरा वाले कांसेप्ट पर प्रश्न नहीं बनता।
Profit 
Profit
लाभ हमें तब होता है। जब हम कोई वस्तु को क्रय मूल्य (c.p) से अधिक मूल्य पर बेचते हैं। अर्थात
S.P > C.P
P = S.P - C.P
formula of loss
हानि हमें तब होती है। जब कोई वस्तु को क्रय मूल्य से कम मूल्य पर बेचते हैं। अर्थात
C.P > S.P
L = C.P - S.P
MP3 audio