Digestive System in Hindi
Are you looking for information about Digestive System in Hindi ? If yes then you have come to the right website. Here all the information related to human digestive system and will be provided to you by our experts for free, which will prove to be very important for your bright future.
Digestive System(पाचन तंत्र)
- मानव पाचन तंत्र एक ऐसी प्रणाली होती है जिसके द्वारा मानव का पोषण होता है।
- जो कुछ भी खाते हैं पीते हैं उसका पचना मानव पाचन तंत्र के ही अंतर्गत आता है।
- मानव पाचन तंत्र में आहार नाल तथा उससे जुड़ी ग्रंथियां शामिल होती हैं।
What is Digestion(पाचन क्या होता है)
- यह एक प्रक्रिया होती हैं जिसमें हमारे द्वारा ग्रहण किए गए भोजन के बड़े अणुओं को पेट में उपस्थित ग्रंथियों के द्वारा स्रावित रसायनों की सहायता से छोटे अणुओं में तोड़ दिया जाता है।