Excretory System in Hindi
Are you looking for information about Excretory System in Hindi ? If yes then you have come to the right website. Here all the information related to Excretory System in Hindi will be provided to you by our experts for free, which will prove to be very important for your bright future.
- जब हमारी कोशिकाएं अपना कार्य करती हैं तो कुछ अपशिष्ट पदार्थ रक्त प्रवाह में निकल जाते हैं।
- अपशिष्ट पदार्थ विषैले होते हैं इसलिए इन्हें शरीर से बाहर निकालने की आवश्यकता होती है।
- जीवित जीवों की कोशिकाओं में उत्पन्न कचरे को हटाने की प्रक्रिया को उत्सर्जन कहा जाता है।
- उत्सर्जन प्रक्रिया में उत्सर्जन तंत्र की एक अहम भूमिका होती है।
- कार्बन डाइऑक्साइड और यूरिया हमारे द्वारा उत्पादित प्रमुख अपशिष्ट पदार्थ हैं।
- श्वसन प्रक्रिया द्वारा कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन होता है।
- यकृत में अप्रयुक्त प्रोटीन के अपघटन के द्वारा यूरिया का उत्सर्जन होता है।
Types of Waste in Human Body (मानव शरीर में अपशिष्ट के प्रकार )
1. Sweat(पसीना)
- हमारे शरीर में उपस्थित छिद्रों के माध्यम से पसीना निकलता है।
2. Water vapor and carbon dioxide( जलवाष्प और कार्बन डाइऑक्साइड)
- यह फेफड़ों से निष्कासित किया जाता है।
3. Excess water( अतिरिक्त जल )
- मूत्रमार्ग के माध्यम से मूत्र के रूप में शरीर से बाहर निकलता है।
4. Undigested food materials(अपचित खाद्य सामग्री)
- यह आंतों में मल के रूप में बनता है तथा गुदा के द्वारा ठोस रूप में बाहर निकाल दिया जाता है।
Types of Excretion (उत्सर्जन के प्रकार)
जीवधारियों में उत्सर्जन तीन प्रकार का होता है-
1. अमोनिया उत्सर्जन (ammonotelism)
2. यूरिया उत्सर्जन (Ureotelism)
3. यूरिक अम्ल उत्सर्जन (Uricotelism)
1. अमोनिया उत्सर्जन (ammonotelism)
- इसके अंतर्गत नाइट्रोजन का उत्सर्जन मुख्य रूप से अमोनिया के रूप में होता है।
- उभयचर , अकशेरुकी जीव आदि।
Best content sir
ReplyDelete